Loan & Credit Card

ICICI Bank Home Loan Transfer Kaise Kare | ICICI Bank Home Loan पूरा जानकारी 2024

ICICI Bank Home Loan Transfer Kaise Kare : अगर आपके आइसीआइसीआइ बैंक में होम लोन चल रहा है और अब चाहते हैं उसे लोन को चुकाने के लिए या फिर दूसरे किसी को घर बेचकर ट्रांसफर करने के लिए तो बहुत ही आसान तरीके से आप कर सकते हैं, आज आपको बताने वाला हूं होम लोन ट्रांसफर करने का या फिर परमानेंट क्लोज करने का पूरा तरीका कृपया करके अंत तक पढ़िए और पूरा प्रोसेस फॉलो कीजिए । 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

ICICI बैंक में होम लोन कैसे लिया जाता है : 

आज की समय में भारत में प्राइवेट सेक्टर बैंक की बात करें तो icici बैंक बहुत ही बड़ा बैंक है, इस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्त भेज देना पड़ता है जैसे कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड आप कहां घर खरीदने वाले हैं और आपका इनकम प्रूफ, इन तीन चार डॉक्यूमेंट से आप ऑनलाइन प्रक्रिया करके लोन ले सकते हैं। 

ICICI बैंक से कितने तक लोन मिलेगा : 

Icici बैंक से आप 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक भी लोन ले सकते हैं इसमें कोई पाबंदी नहीं है लेकिन इसके लिए आपका इनकम प्रूफ होना चाहिए अगर आपका महीने का इनकम 15000 से ऊपर है तो आप आइसीआइसीआइ बैंक से लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए Salaried or Self employed मतलब आपका खुद का बिजनेस होना चाहिए। 

Icici बैंक से बिना इनकम प्रूफ के लोन कैसे लें : 

अगर आप icici बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो बिना किसी इनकम प्रूफ के ले सकते हैं आपके पास पहले से इस बैंक में खाता होना चाहिए और अच्छा खासा बैलेंस मेंटेन होना चाहिए जिसको कहा जाता है MAB (monthly average balance) अगर आपका मंथली एवरेज बैलेंस 25000 से ऊपर रहता है तो आपको 20 से लेकर 40 लाख तक प्रिया प्रूफ लोन ऑफर मिल जाएगा । 

ICICI Bank Home Loan Transfer Kaise Kare | ICICI Bank Home Loan पूरा जानकारी 2024

Icici बैंक में लोन खाता कैसे चेक करें :

अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक से लोन ले चुके हैं और आप चाहते हैं लोन अकाउंट के बारे में पूरा जानकारी देखने के लिए जैसे कि आपका लोन अमाउंट कितना बाकी है, लोन का EMI कितना चल रहा है, और आपका अगला एमी कब कटेगा सब कुछ आप ICICI iMobile App से देख सकते है । 

ICICI iMobile Official App : Click Here 

Apply For ICICI Home Loan : Click Here

ICICI बैंक में खाता कैसे खोलें ?

icici बैंक में खाता अब घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं या फिर आपका नजदीकी ब्रांच जाकर भी आप खोल सकते हैं, आइसीआइसीआइ बैंक में आप ₹2500 से लेकर 2 लाख तक का खाता भी खोल सकते हैं आपके महीने की इनकम के हिसाब से आप अपना खाता खोल सकते हैं और MAB maintain कर सकते है । 

MAB (Monthly Average Balance) कया है ? 

MAB का फुल फार्म है monthly average balance जिससे आपको अपने खाते में मेंटेन करना होता है और यह हर एक बैंक में होता है, अगर आपका महीने का MAB Rs. 5000/- है तो आपको महीने में उतना ही अमाउंट मेंटेन करना होगा नहीं तो आपका शार्टफाल फाइन लग जाएगा । 

ICICI bank service charges : Know More

ICICI बैंक होम लोन कैसे ट्रांसफर करें ?

अगर आपका फ्लैट या फिर घर भेज देना चाहते हैं और उसे घर के ऊपर लोन चल रहा है तो जिसको भी आप बेचने वाले हैं उनके नाम पर डायरेक्ट लोन ट्रांसफर कर सकते हैं और ए 7 दिन के भीतर हो जाता है। जिनके नाम पर भी लोन ट्रांसफर होगा पहले से उनका एक लोन अप्रूव होना चाहिए आइसीआइसीआइ बैंक में और जितने भी अमाउंट का बेचने वाले हैं लोन अमाउंट छोड़कर बाकी का जो पैसा है आपको दिया जाता है और लोन अमाउंट डायरेक्ट उनके नाम पर बैंक चेक इशू कर देते हैं । 

ICICI बैंक home loan कैसे foreclose करे :

लोन अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले आपको आपका जो due अमाउंट है बैंक को चुकाना होगा उसके बाद ही आपका अकाउंट बंद कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन कोई भी प्रक्रिया नहीं है आपको पूरा लोन अकाउंट बंद करने के लिए आपके नजदीकी ब्रांच विकसित करना होगा उसके बाद पूरा अमाउंट चुका के अपना लोन खाता बंद कर सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए ICICI Bank Home Loan website visit कर सकते है । 

ICICI बैंक में Pre-approved Offers कैसे मिलता है :

आइसीआइसीआइ बैंक में फ्री अप्रूव ऑफर पाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए और उसमें अच्छा लेनदेन होना चाहिए, अगर आपका खाता 6 महीने से पुराना है और आप ज्यादा मात्रा में लेनदेन करते हैं तो आपको बहुत ही आसान तरीके से आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से फ्री अप्रूव लोन ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर्स, गाड़ी का लोन ऑफर्स मिल जाएंगे । 

icici pre approved offer

ICICI बैंक में कौन सा खाता सबसे अच्छा है :

Icici बैंक में बैंक में बहुत सारे वेरिएंट का खाता आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन इसमें सबसे अच्छा है Silver Account जिसके लिए आपको महीने में Rs. 25,000/- (MAB) मेंटेन करना होगा । इसके अलावा और एक अकाउंट है Gold Account जिसके लिए आपको महीने में Rs. 50,000/- मेंटेन करना होगा । और भी बहुत सारे हाई वेरिएंट का अकाउंट है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी आइसीआइसीआइ बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाकर आप उपलब्ध कर सकते हैं ।

Also Read : Auto Loan Kaise Le

Loan EMI Calculator

FAQ’s :

1. Icici बैंक में होम लोन ट्रांसफर कर सकते हैं ?

Ans. Yes आइसीआइसीआइ बैंक में होम लोन आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप किसी को घर या फिर अपना फ्लैट बेचना चाहते हैं तो । 

2. Icici बैंक में रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना है ?

Ans. आइसीआइसीआइ बैंक में होम लोन इंटरेस्ट ज्यादा काम होता रहता है क्योंकि आरबीआई की तरफ से जॉब Repo rate बढ़ा दिया जाता है आपका लोन इंटरेस्ट भी बढ़ जाता है। क्योंकि होम लोन हमेशा Floting rate of interest पर होता है। 

3. Icici बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं?

Ans. जी हां आप घर बैठे आइसीआइसीआइ बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और ऑनलाइन डिपाजिट भी कर सकते हैं । 

4. Icici बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होता है ?

Ans. Icici बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको एक खाता खुलवाना पड़ेगा और आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ होना जरूरी है। अगर आपके पास प्रिया प्रूफ ऑफर होगा पहले से तो इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है होता है। 

5. सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट होम लोन पर किस बैंक में है ?

Ans. लगभग भारत की सभी बैंक में होम लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट से होता है लेकिन कुछ कुछ बैंक कुछ पैसे कम पर लोन प्रोवाइड करता है। इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक बहुत ही जल्दी लोन प्रोसेस पूरा कर देता है। 

निष्कर्ष (Conclusion) : आज हमने इस आर्टिकल में जाना ICICI बैंक में किस तरीके से आप लोन अकाउंट खुलवा सकते हैं लोन ले सकते हैं या फिर लोन ट्रांसफर कर सकते हैं इसी के साथ-साथ कौन सा बैंक अकाउंट सबसे अच्छा है और फ्री अप्रूव ऑफर्स कैसे मिलता है । अगर इस विषय पर और भी कुछ आप जानना चाहते हैं तो नीचे हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको जानकारी देने के लिए ।

Also Read : Student Loan Kaise Le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया करके आपका ऐड ब्लॉकर बंद करें और हमारे Website को Visit करें ☺️ Kindly Disable Your Ad Blocker & Visit Our Website ☺️