Aadhar Card Se Bank Balance Check Kare 2024 | Aadhar Card Se Balance Check Kaise Kare – AEPS Id FREE
Aadhar Card Se Bank Balance Check Kare 2023 : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हमें तो आप घर बैठे ऑनलाइन चाहते हैं अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना तो आप ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकते हो दोस्तों चेक करने के लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता स्लिम होना चाहिए उसके बाद आप ऑनलाइन आधार कार्ड से बैंक बैलेंस जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है |
मोबाइल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?
मोबाइल के माध्यम से आप अपना बैंक बैलेंस काफी आसान तरीके से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल में अगर इंटरनेट भी नहीं है तभी आप मोबाइल के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया निचे दी गई है जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड में जाएंगे वहां पर आपको * 99# लिखना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के ऑप्शन आएंगे जैसे- Send money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Requests, Transaction, UPI Pin
- इनमें से आप check Balances का चयन करेंगे।
- इसके बाद आप तीन नंबर लिखेंगे send के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद epi3 डालेंगे और ओके के बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।
Aadhar Card Se Bank Balance Check (FAQs)?
अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं ?
इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर सम्बन्धित अधिकारी से अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इंटरनेट बैंकिंग , बैंक द्वारा जारी की गयी एप्प के माध्यम से भी अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा सकते हैं।
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किन आवश्यक जानकरियों की जरुरत पड़ेगी ?
इसके लिए आप को अपना मोबाइल फ़ोन और आधार संख्या की ही आवश्यकता होगी।
आधार संख्या से क्या हम किसी भी बैंक में खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं ?
जी हाँ , अगर आप का आधार नंबर वैलिड है और साथ ही आप के बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो तो आप देख सकते हैं।
बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं ?
आपको अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए अपने बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग एप्प आदि के माध्यम से भी अपना खाता आधार से लिंक करा सकते है।
क्या मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है ?
जी हाँ, ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करके चेक बैलेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद अपना यूपीआई नंबर भरकर ओके के बटन पर क्लिक कारण होगा।
क्या मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?
जी हाँ, आप मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप mAadharApp या Aadhar QR Scanner App का इस्तेमाल कर सकते है।
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किन सूचनाओं की आवश्यकता होगी ?
ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर और यूपीआई नंबर की आवश्यकता होगी।
Biometric Device Buy :
Bank Balance check online by USSD Code
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में USSD Code को डालना होगा।
- Code डालने के बाद आपके फ़ोन पर इस तरह का मैसेज आएगा।
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
- Account Balance
- Mini Statement
- आप Bank Balance Check करना चाहते हो तो आपको Account Balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Account Balance के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ok के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने बैंक का बैलेंस खुल जायेगा।
- इस प्रकार आप USSD Code से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।
Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp 8597599864
Spice Money App : Get Now
Our Official App : Click Here
Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp 8597599864
मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत ही सरल है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप अपना बैंक बैलेंस यूपीआई आईटी और पिन की सहायता से कीपैड मोबाइल फोन से भी चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में डायल पैड खोलना होगा।
- इसके बाद आपको *99# करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह के ऑप्शन आ जाएंगे जैसे
- Send Money
- Request Money
- Check Balance
- My Profile
- Pending Request
- Transaction UPI Pin
- आपको इन ऑप्शन में से Check Balance ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको क्रमांक संख्या टाइप करके Send के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना UPI Pin दर्ज कर OK के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर बैंक बैलेंस संबंधी विवरण खुलकर आ जाएगा।
- आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Also Try Popular Tools :
- Small SEO Tools : Click Here
- All In One Video Downloader : Click Here
- QR Code Generator : Click Here
- URL Shortener : Click Here
- Temp Mail Generator : Click Here
- Image Converter : Click Here
- Shortend URL : Click Here