WhatsApp

Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखे (How to see deleted messages on whatsapp)

Whatsapp ke delete message kaise wapas laye :

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

 

आप whatsapp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। क्योंकि Faebook के बाद सबसे ज्यादा whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है। whatsapp आपको हर इंसान के smartphone में देखने को मिल जाता है। आप यह तो जानते ही होंगे कि whatsapp पर भेजे गये message को delete कर सकते है। परन्तु क्या आप ये जानते है कि whatsapp delete message कैसे देखे और पढ़े जाते है।

 

 

इस पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सप्प पर डिलीट मैसेज को देखने या Recover करने के दो तरीके बताऊंगा। जिससे आप किसी भी डिलीट मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पाओगे। इनमे से पहले तरीके में आपको आपके मोबाइल में एक Application Install करना पड़ेगा और दूसरे तरीके में आपको बिना किसी अप्प के मैसेज देखने के बारे में बताऊंगा।

इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल में किसी थर्ड पार्टी Whatsapp जैसे GB Whatsapp या FM Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो उनमे आप कैसे Deleted मैसेज रिकवर कर सकते हैं इसके बारे में भी जानने वाले हैं।

WAMR - Recover deleted messages & status download

Whatsapp Backup Kaise le | WhatsApp का Backup कैसे ले ?

 
  • Step 1: सबसे पहले फोन मे Whatsapp को ऑपन कर लिजिये.

  • Step 2: ऑपन करने के बाद, उपर Right Corner मे आपको 3 डॉट पर क्लिक करे और Settings पर क्लिक करे.

  • Step 3: अब आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन दिखाइ देंगे उसमेसे आपको “Chat” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

  • Step 4: “Chat” के ऑप्शन मे आकर आपको सबसे निचे आना है. वहा पर “Chat Backup” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

 

  • Note: अगर आपका Whatsapp अकाउंट Google Account से लिंक नही है. तो सबसे पहले अपना Google Account Select करके उसे लिंक कर दे.

  • Step 5: इसके बाद आपको उपर ही “Backup” का ऑप्शन दिखाइ देगा. उस पर क्लिक करते ही आपका “Backup” शुरु हो जायेगा.  

  • Step 6: अगर आप चाहते है की Videos का भी Backup हो तो, सबसे निचे “Include Videos” का ऑप्शन होगा. उस पर टिक करते ही आपके विडीओ का भी बॅकअप शुरू हो जायेगा.

 

 
 

Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया करके आपका ऐड ब्लॉकर बंद करें और हमारे Website को Visit करें ☺️ Kindly Disable Your Ad Blocker & Visit Our Website ☺️