Banking & Finance

Bajaj Finserv EMI Card To Bank Transfer Kaise Kare

आज के डिजिटल दौर में लोग पैसा उधार मांगने के लिए अपने रिश्तेदारों के चक्कर नहीं लगाते हैं, बल्कि ऐसे में उनका मददगार Credit Card बनता है. Credit Card का चलन धीरे धीरे सभी छोटे-मोटे शहरों में और गांव में भी होने लगा है. लेकिन लोगों के लिए आज क्रेडिट कार्ड रखना कंपलसरी नहीं है। क्रेडिट कार्ड बनवाना आपके लिए जितना मददगार होता है, उतना ही बड़ा खर्चा भी बन जाता है. क्योंकि Credit Card का उपयोग करने के बदले आपको छह तरह के चार्जेज देने पड़ते हैं।

खास तौर पर जब आप Credit Card से cash निकालते हैं तो आपको एक बड़ी रकम अदा करनी होती है. बैंक द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड से cash निकालने की सुविधा दी जाती है लेकिन यह मुफ्त में नहीं होता. Credit Card की मदद से निकाली गई रकम पर 2.5% चार्ज लगता है। ऐसे में लोगों को इस बात की बहुत कम जानकारी होती है की बिना चार्ज दिए क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें. इसी वजह से हमने यह सोचा की क्यों न इस पोस्ट में इस पर चर्चा की जाय.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

जैसा की मैंने पहले बताया की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है. आपको यह पता होना चाहिए की क्रेडिट कार्ड में एक निश्चित अमाउंट होता है जिसे आपको इस्तेमाल करना होता है. यदि आपने उतना Amount का इस्तेमाल नहीं किया तो आपको Credit Card Fees देना पड़ेगा. मान लीजिये की क्रेडिट कार्ड का Limit है की आपको महीने में 2 लाख रुपये खर्च करने ही हैं, तो यदि आप क्रेडिट कार्ड से महीने का 2 लाख का Transaction कर लेते हैं तो आपको इसका Fees नहीं देना होगा.

How to Transfer Money from Credit Card to Bank Account ?

There are two ways for you to do a successful credit card to bank transfer. The first way would be an online transfer of money, while the second would be an offline transfer of money. Today, we will be telling you how to transfer using both offline and online, so you can have more choices when it comes to moving.

Offline transfer of money does not require an internet connection. Thus, their offline transfer has more ways than online, which requires apps and the like. While the procedure for offline transfer of money is relatively longer than offline, they both would still have the exact charges.

Paytm जैसे ई-वॉलेट के जरिये पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले Paytm में रजिस्टर करें. अब क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में फण्ड ट्रांसफर करें. अब Paytm खोलें और ‘Passbook’ को चुनें. ‘Send money to bank’ के विकल्प पर क्लिक करें. अब अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ट्रांसफर राशि भरें. ‘Send’ पर क्लिक कर पैसे को ट्रांसफर कर दें.

Bajaj Finserv EMI Card To Bank Transfer Kaise Kare

फंंड ट्रांसफर करते समय बरतें सावधानियां

बैंक उन कार्डधारकों की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देता है, जो क्रेडिट कार्ड द्वारा एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं. इसलिए ऐसा करने से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में भी आ सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको निश्चित ब्याज चुकाना पड़ सकता है. बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर का फायदा उठना चाहते हैं, तो आपको अपने बकाये का भुगतान समय-सीमा के भीतर करना होगा. ऐसा न करने पर आपको उच्च ब्याज दर पर भुगतान करना होगा.

Credit Card To Bank Transfer Without Charges

Doston Agar Kisi emergency vajah se Agar aapko paise ki jarurat Pade aur aapke pass Credit Card hai hai to bahut hi aasani se aap credit card se bank account mein balance transfer kar sakte hain.

Credit card se bank account mein balance transfer karne ke liye bahut Sare application hota hai but in mein se kuch most popular app Hai jaise ki Paytm, PhonePe, CRED.

Sabhi application mein Main Ek charges lagta hai credit card se bank account mein balance transfer karne ke liye teenon application mein aap Koi Bhi Ek application use Karke transfer kar sakte hain aur instantly aapke bank account mein credit bhi ho jata hai.

Agar aap Chahte Hain CRED app key through credit card se bank account balance transfer karne ke liye to sabse pahle aapko CRED account ko aapke mobile number dalkar login kar lena hai aur login karne ke bad more option mein jana hai aur More option Mein jaane ke bad education fees option select kar lena hai aur aapka bank account detail ya fir UPI address Dal Ke aur Transfer amount dalkar credit card aapko select kar lena hai,

Jis credit card se balance transfer karna chahte hain aur finally aapki mobile number per 1 OTP received Hoga aur OTP dalkar transfer Kyon per click kar dena hai aur jaise ki Karenge instantly aapke bank account mein balance credit ho jaega

दोस्तों CRED  एप्लीकेशन के अलावा आप पेटीएम और फोन पर के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर हम एक्स्ट्रा चार्जेस की बात करें तो पेटीएम सबसे कम चार्ज में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस ट्रांसफर करने में हेल्प करती है हमारा, अगर आप महीने में तीन से चार बार आपके क्रेडिट कार्ड से मैं अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं कहने का मतलब है क्रेडिट कार्ड का पैसा निकालते हैं तो पेटीएम का इस्तेमाल जरूर करें और Cred  एप्लीकेशन के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं जिसमें आपको देखने को मिल जाएगा. 

Cred एप्लीकेशन RBI के द्वारा अप्रूव है इस एप्लीकेशन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं कोई भी सिक्योरिटी का प्रॉब्लम नहीं है इस एप्लीकेशन की Refer & earn को इस्तेमाल करके आप लाखों रुपया घर बैठे कमा सकते हैं अगर मैं पर्सनली इस एप्लीकेशन की बात करो तो आज तक मैंने दो से तीन लाख कमा लिया सिर्फ और सिर्फ refer  करके, अगर आप भी चाहते हैं CRED एप्लीकेशन की Refer & Earn करने के लिए एप्लीकेशन को लॉगिन कीजिए और आपका कोई भी क्रेडिट कार्ड करके आप कर सकते हैं.

बैंक उन कार्डधारकों की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देता है, जो क्रेडिट कार्ड द्वारा एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं. इसलिए ऐसा करने से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में भी आ सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको निश्चित ब्याज चुकाना पड़ सकता है. बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर का फायदा उठना चाहते हैं, तो आपको अपने बकाये का भुगतान समय-सीमा के भीतर करना होगा. ऐसा न करने पर आपको उच्च ब्याज दर पर भुगतान करना होगा.

Bajaj Finserv Loan Apply : APPLY NOW

EMI Card To Bank Transfer : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button