Banking & Finance

Paytm KYC कैसे करें – paytm kyc kaise kare 2022

Paytm KYC कैसे करें 2022 :

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली वॉलेट सेवाएं प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स के RBI द्वारादिए गए दिशानिर्देशों के तहत संचालित होती हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत ग्राहक को वॉलेटजारी करने के लिए मिनिमम KYC होना आवश्यक है। इसके अलावा, मिनिमम KYC 24 महीनों के लिए वैध है।

वॉलेट का 24 महीने से अधिक उपयोग करने और वॉलेट से संबंधितसभी लाभ उठाने के लिए, पूर्ण KYC को पूरा करनाआवश्यक है।

साथ ही, पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रदान की गई बचत खाता सेवाओं (वैकल्पिक) का लाभउठाने के लिए, पूर्ण KYC को पूरा करना होगा।


https://play.google.com/store/search?q=paytm&c=apps


PAYTM App : Download 

मिनिमम KYC के साथ आप पेटीएम वॉलेट के कुछ लाभों से ही जुड़ सकेंगे। मिनिमम KYC वॉलेट के साथ आप:

  • Paytm स्वीकार करने वाले 1.2 करोड़ दुकानदारों को भुगतान कर सकते हैं
  • आप किसी भी ऐप / वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं
  • आप हर महीने 10,000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं
  • आप किसी दोस्त के वॉलेट में पैसे नहीं भेज सकते हैं
  • आप बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं
  • आप 1,00,000 तक का बैलेंस नहीं रख सकते हैं
  • आप सेविंग्स अकाउंट या बचत खाता नहीं खोल सकते हैं

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, मिनिमम KYC केवल 24 महीनों के लिए वैध है। वॉलेट कापूरा लाभ प्राप्त करने और 24 महीने से अधिक समय तक उपयोग जारी रखने के लिए, आपको फुल KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


दोस्तों यह Paytm Kyc Verification का सबसे आसान तरीका होता है। इसे करने के लिए किसी प्रकार की ज्यादा जानकारी का होना भी जरुरी नहीं है। अगर आप एक नए Paytm यूजर है तो भी इसे बहुत आसानी से कर सकते है। तो चलिए अब हम Paytm Kyc कैसे करें इसके बारे में जान लेते है।

Step 1. – सबसे पहले अपने फ़ोन में Paytm app को Install कर ले। अगर पहले से आपके मोबाइल में Paytm app है तो इसे Update कर ले। क्योकि इसमें Kyc करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।

Step 2.– इसके बाद अपने Paytm Account में login कर ले।

Step 3.– अब अपने Paytm app में अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आपके Home Page में Kyc का Option दीखता है तो आप वहाँ से भी सकते है।

Step 4.- आगे की Screen पर आपको Complete Your Minimum Kyc and Activate Wallet का Option दिखाई देगा।

Step 5.- इसमें आपको मिनिमम kyc करने के लिए 4 Documents की लिस्ट दिखाई दे रही होगी। इसमें से किसी एक को सेलेक्ट करे। उदाहरण के लिए मैं Voter Id कार्ड को सेलेक्ट करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button