Loan & Credit Card

Money View Personal Loan : Money View Loan App से लोन कैसे ले

आधुनिक युग में पैसे की जरूरत हर किसी को होती है अगर आपके पास पैसा है तो आप खाना खा सकते हैं, रह सकते है, इसके अलावा अपना जीवन यापन कर सकते हैं, अभी पूरी दुनिया में कोविड-19 जैसी बीमारी फैली हुई है, ऐसे में अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल है

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों हम आपके लिए एक ऐसा app लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक भारत के किसी भी शहर में Instant Loans ले सकते हैं. आइए जानते हैं Money View क्या है, इसकी सहायता से कैसे लोन ले सकते हैं.


Money View Personal Loan : Money View Loan App से लोन कैसे ले


Money View Loan App से कितना लोन मिलेगा ?

अगर हम लोन राशि की बात करें तो मनी व्यू ऐप पर आपको 10000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिलता है, जो आपके बकाया काम को पूरा करने और आपकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होगा। 

Money View Loan App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं ?

मनी व्यू से लोन लेने पर आपको चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है। इसका मतलब है कि आप 3 महीने से 5 साल के भीतर अपने लोन को ब्याज सहित चुका सकते हैं।


https://play.google.com/store/search?q=money%20vire&c=apps


Moneyview App Se Loan कैसे Apply करे ?

  1. Moneyview App को अपने फ़ोन में Install करे
  2. आधार लिंक Mobile Number से Signup करे
  3. Loan Section पर टैप करे
  4. PAN Number और जन्म तिथि डाल कर Loan Offer चेक करे
  5. अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है Loan Amount चुने
  6. KYC के लिए आधार और पैनकार्ड Upload करे
  7. Loan Tenor और Agreement Accept करे और खाता Details भरे
  8. Loan Approval के बाद आपके खाते में आ जाता है 24 से 48 घंटो के भीतर

Money View Personal Loan : Money View Loan App से लोन कैसे ले



Moneyview Loan के लिए Documents क्या चाहिए ?

  1. ID Proof – पैनकार्ड कार्ड
  2. Address Proof – आधार कार्ड
  3. Picture – फोटो
  4. Income Proof – Bank Statement

Money View Features :


1. पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है

2. आवेदन से ऋण चुकौती तक, यह सब ऐप पर है

3. अपनी आवश्यकताओं और जीवन शैली के अनुसार अपने ऋण प्रस्ताव को submit करें

4. अपनी पात्रता जांचें और कुछ ही मिनटों में कस्टम लोन ऑफ़र प्राप्त करें

5. ऋण राशि सीधे अपने बैंक खाते में जमा करवाएं

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button