Banking & Finance

Flipkart Creator Studio क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Commissions – Flipkart Affiliate Program

Flipkart का Affiliate Program काफी पहले ही बंद किया जा चुका था और अब इसी के जगह पर Flipkart Creator Studio को लांच किया गया है जिस में शामिल होने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर प्रोफाइल होना चाहिए और फॉलोअर्स भी जिसके जरिए आप इस सर्विस में अप्लाई करके शामिल हो पाएंगे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो में शामिल होने के बाद आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को अपने फॉलोअर्स में शेयर करेंगे और फिर प्रोडक्ट बिकने पर उसका कमीशन आपको मिलता है और ऐसे करके आप इस प्रोग्राम से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Flipkart Creator Studio क्या है और इसमें जॉइन होने का प्रक्रिया कैसे करें इसकी एलिजिबिलिटी क्या है तो चलिए शुरू करते हैं।



Flipkart Creator Studio क्या है इससे पैसे कैसे कमाए


फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो कैसे काम करता है ?


जिस तरह एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है उसी तरह फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो प्रोग्रमा भी काम करता है बस आपको पहले फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो में रजिस्टर करना होगा अगर आपकी पात्रता मंजूर हो जाती है तो आपको फ्लिपकार्ट में मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का शेयर करना होगा। 

अगर आप एक साधारण यूज़र है और इंटरनेट से दूर रहना पसंद करते है तो यह प्रोग्राम शायद आपके किसी काम नहीं आएगा इसका आपको फायदा नहीं मिलने वाला। 


  • फ़िलहाल अभी सिर्फ वही यूजर Flipkart Creator Studio में रजिस्टर कर सकते है जिनके पास इंस्टाग्राम अकाउंट है और इंस्टाग्राम पर बहुत इंगेजमेंट है यानि लोगो द्वारा आपके पोस्ट, रील्स वीडियो बहुत पसंद किये जाते है और अच्छे खाशे Followers भी है। 


  • इसके अलावा आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है और उसमे भी काफी सब्सक्राइबर है तो आप भी फ्लिपकार्ट के Creator Studio के लिए अप्लाई कर सकते है। 


फ़िलहाल हमने पाया अभी तक ब्लॉगर के लिए यह प्रोग्राम रजिस्टर करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है ना ही कोई आम आदमी इसे अप्लाई कर पायेगा जिसके पास इंस्टाग्राम या यूट्यूब ना हो। 


Flipkart Creator Studio Kya Hai : इसके फायदे क्या क्या है ?

Flipkart Creator Studio क्या है इससे क्या-क्या फायदे होने वाले हैं किन लोगों को इसका Benifits मिलेगा यदि ऐसे सवाल आपके मन में है तो आज हम आपको बताएंगे फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो क्या है और यह 3 लोगों के लिए फायदेमंद होने वाला है । तो आइए जानते हैं Flipkart Creator Studio क्या है


Flipkart Creator Studio एक प्रकार का Affiliate Marketing की तरह है एफिलिएट मार्केटिंग क्या है आपको हम थोड़ा शार्ट में बता देते हैं एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह होता है किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट अपने फ्रेंड सर्कल में या फिर किसी को आप शेयर करते हैं और वह प्रोडक्ट वह व्यक्ति खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है कंपनी की तरफ से बीच में शेयर करने के प्रोसेस को ही Affiliate Marketing कहते हैं। 


जैसे आपने सुना होगा अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग, फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग या और भी कई कंपनी है सभी कंपनियों के अपने-अपने प्रोग्राम होते हैं उसी की तरह फ्लिपकार्ट भी Flipkart Creator Studio को लांच करने जा रहा है हालांकि फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम पहले भी था 

 

लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से बाद में इसे बंद कर दिया गया फिलहाल अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग मार्केट में तेजी से चल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट ने अपने अपने प्रोग्राम को बंद करके अभी फिलहाल नया Flipkart Creator Studio को लॉन्च करने जा रहा है जिसका फायदा सबको मिलेगा फिलहाल Flipkart Creator Studio को आप अपने मोबाइल के फ्लिपकार्ट अकाउंट सेक्शन में देख सकते हैं।


FAQs :

1. Who can join the creator studio by Flipkart ?


Anyone who has a decent number of YouTube subscribers or Instagram followers with decent views can join this program.


2. What will I earn ?


You will earn a decent amount of commission for every sale you make.


3. What is the Flipkart Creator Studio program ?


This is a newly launched program by Flipkart. Here you have to join the program. If you get approval then for every sale you make you will get a commission.


4. Will everyone get approval ?


No, everyone will not get approval for this program.



flipkart creator studio kya hai

Flipkart Creator Studio Account कैसे बनाये ?

Flipkart अपनी इस Service पर पिछले कुछ महीनो से काम कर रहा था लेकिन अभी तक इसे सभी के सभी लोगो के लिए Live नहीं किया गया था लेकिन अब Flipkart के इस Program को अब यूज़ कर सकते है लेकिन उससे पहले फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो रजिस्टर करना होगा तो चलिए जन्नते है कैसे करहै.


Step 1.  सबसे पहले अपने Flipkart App को Play Store से New Version में Update कर ले और फिर App को Open करें।


Step 2. निचे ही Account का Option होगा उस पर Click करें।


Step 3. वहा पर निचे Scroll करने पर Flipkart Creator Studio का Option मिल जायेगा उस पर Click करें। 


Step 4. वहाँ पर आपको Start Earning का Option मिलेगा उस पर Click करें।


Step 5. फिर आपको Eligility Check किया जायेगा क्या आप इस Program के लिए पात्र है या नहीं।


Step 6. पात्रता Check करने के लिए दो Option दिए जायेंगे Instagram और Youtube उन में से किसी एक प्लेटफार्म पर Click कर दें।


Step 7. Instagram पर Click करने के बाद आपको अपने Instagram का Username डालना होगा और और फिर Instagram App Open करें फिर  Flipkart को Insatgram Account में अपनी Id से Hello Flipkart लिख कर भेजना है।


Step 8. अगर आपने YouTube के Option पर Click करते है तब आप अपने YouTube Channel का Link डालें फिर Flipkart के YouTube Channel पर Hello Flipkart Comment कर दें उसी YouTube Channel से Comment करें जिसका लिंक डाला है।


इन सभी Step को Follow करने के बाद 2 या 3 दिन का टाइम लगेगा आपका Registration Verify करने में ज्यादातर उम्मीद है अगर आप लोगो के Instagram और youtube पर अच्छे खासे Followers है तो आप लोगो का Verification Successful हो  जायेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button