Apps

दूसरे व्यक्ति की Phone Call को अपने Mobile में कैसे सुने? dusre ki call recording apne phone par kaise sune 2023

दूसरे व्यक्ति की Phone Call को अपने Mobile में कैसे सुने? : दोस्तों आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाली हूं, कि दूसरे की Phone Call को अपने Mobile में कैसे सुन सकते हैं? पूरी जानकारी हिंदी और सरल भाषा में आपको जानने को मिलेगी। इसलिए आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ना है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज के जमाने में काफी कुछ बदल चुका है और इतनी आसानी से किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है। हमें यह नहीं पता चलता है कि किस इंसान पर भरोसा किया जाए और किस इंसान पर नहीं ऐसी में यदि आपको किसी भी इंसान पर डाउट देता है। तो आप उस इंसान की Call डिटेल्स के द्वारा पता लगा सकते हैं कि वह इंसान किसी व्यक्ति से बात करता है और क्या बात करता है। इसीलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली हूं। कि आप दूसरे व्यक्ति के Mobile Call को अपने Mobile में कैसे सुन सकते हैं।

टेक्नोलॉजी पूरी तरह से बदल चुकी है और काफी कुछ इंपॉसिबल था वह पॉसिबल हो गया है वैसी में किसी भी व्यक्ति की Phone Call की डिटेल से निकालना कोई बड़ी बात नहीं है। यदि आप किसी भी Mobile की डिटेल्स निकालना चाहते हैं और उसे पता ना चले इसके लिए यहां पर आपको एक ट्रिक को बताऊंगी। जिसके द्वारा आप दूसरों की Call को अपने Mobile में सुन सकते हैं और उसे बिना पता लगाए।

दूसरों की Call Recording कैसे सुने?

Note : दूसरे Mobile की Call अपने Mobile Phone में कैसे सुने इस ट्रिक को जानने से पहले हम आपको चेतावनी देना चाहते हैं। कि आप इस दूसरे की Mobile Call को अपने Mobile पर कैसे सुने इसका गलत इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। यह पोस्ट केवल उन लोगों के लिए लिखी गई है जिनको रियल में जरूरत पड़ती है। यदि आप किसी भी प्रकार की पोस्ट का गलत इस्तेमाल करते हैं तो हम इसके लिए जिम्मेदारी नहीं लेंगे।

आजकल टेक्नोलॉजी इतनी अधिक बढ़ गई है कि ऑनलाइन शिक्षा को काफी जगह बढ़ावा दिया जा रहा है। तो ऐसी में एक तरफ तो ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ माता-पिता की चिंताएं बढ़ गई है। कि कहीं उनका बच्चा ऑनलाइन कोई गलत काम ना करें कुछ चीजें तो गलत तो नहीं देख रहा है किसी भी इंसान से बात तो नहीं कर रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मां बाप अपने बच्चों की साइबर एक्टिविटी पर नजर रखे और उनका बच्चा सुरक्षित रहे। इस बात पर विशेष ध्यान रखते हुए हिडन Call Recordर एप्लीकेशन की आवश्यकता है पढ़ सकती है और यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

दूसरों की Call कैसे सुने? दूसरों की Call सुनने वाला ऐप :

दोस्तों वैसे आपको इंटरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप Call Recording कर सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको केवल उन्हीं एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप दूसरे की Call को अपने Mobile में सुन सकते हैं। और उस व्यक्ति को बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा दूसरों की Call सुनने वाले एप्लीकेशन का नाम है हिडन Call Recordर! इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी यूजर की Call Recording को अपने Mobile में बहुत ही आसानी के साथ सुन सकते हैं।

किसी व्यक्ति की Phone Call अपने Mobile में कैसे सुने?

किसी दूसरे व्यक्ति की Phone Call को अपने Mobile में सुनने के लिए यहां पर मैं आपको एक तरीका बता रही हूं। जिसे फॉलो करके आप दूसरों की Call Recording अपने Mobile में सुन सकते हैं आपको अपने Mobile Phone के अंदर और भी दूसरे लोगों कि Mobile के अंदर एक सेटिंग करनी पड़ती है। बस एक सेटिंग करके आप दूसरी व्यक्ति की Mobile Call को अपने Mobile में सुन सकते है।

तो चलिए दोस्तों शुरुआत से शुरू करते हैं और हम जानते हैं कि किसी भी Call को अपने Mobile Phone में कैसे सुने? दूसरों की Call को अपने Mobile में सुनने का तरीका कौन सा है? सब कुछ आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा इसलिए आपको धीरे-धीरे करके सारी पोस्ट को फॉलो करना है।

1) Download app

दोस्तों सबसे पहले आपको हिडन Call Recordर एप्लीकेशन जिस व्यक्ति की Call को Record करके सुनना चाहते है उसके Phone में डाउनलोड करना है। उसके बाद आपके पास बैकअप सर्विस का मैसेज आ जाएगा उसे एक्सेप्ट करें।

2) Enter email id

फिर आपको अपने Mobile की ईमेल आईडी डालनी है जिस ईमेल आईडी के ऊपर आप Call Recording प्राप्त करना चाहते हैं। जैसे ही आप ईमेल आईडी डाल देंगे वैसे ही इस एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।

3) allow the app

इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। तो आपको एप्लीकेशन को सभी नेटवर्क की अनुमति देनी है उसके बाद यूजर को एक्सेज कोड देना है।

कोड के द्वारा ही हिडन एप्लीकेशन को ओपन किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में आपको डिफॉल्ट कोर को सम्मिट करना है। (123456)

4) link and password Submit 

अब आपने जो ईमेल आईडी डाली थी उस पर एक लिंक आएगा उसे ओपन कर और उसके अंदर आपने जो पासवर्ड उसके अंदर डाला था। वह पासवर्ड डालना है इसमें लोकेशन की ऑप्शन में जाकर Call Recording मिल जाएगी।

5) download and hear voice recording

दोस्तों अब आपके पास इस Mobile Phone के अंदर जितने भी Call आई होंगी। उसकी सभी Recording अपने Mobile में प्राप्त कर सकते हैं आपको जो भी Call Recording चाहिए उसी आप डाउनलोड करके सही सकते हैं।

हिडन एप्लीकेशन किस प्रकार काम करता है?

दोस्तों जब भी आप किसी और व्यक्ति की Phone Call को अपने Mobile में सुनना चाहते हैं। तो इसके लिए रिटर्न Call एप्लीकेशन डाउनलोड करके एक्सेस सकते हैं फ्री एप्लीकेशन हाइड हो जाता है। और उस व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है लेकिन Phone में ऐसा कोई ऐप है जो दूसरों की Call Recording कर सकता है। उसके बाद जब भी उसके ऊपर कोई Call आता है तो दूसरों की Call को Record कर लेता है। और उसके बाद की Call Recording कर लेता है और उस ईमेल आईडी पर भेज देता है।

जिससे आप बहुत ही आसानी से उस व्यक्ति की Phone Call Recording को डाउनलोड करके अपने Mobile में सुन सकते हैं। उम्मीद है आपको तरीका पसंद आया होगा।

Download

दूसरों की Call Recording करने वाले एप्स

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों को आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति की Call Recording अपने Mobile में सुन सकते हैं। और धोखाधड़ी से बच सकते हैं दूसरों को भी बचाया जा सकता है।

यदि आपको हमारी आज की यह पोस्ट दूसरों की Call Recording अपने Mobile में कैसे सुने? 2023 पसंद आती है। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें साथ ही साथ अपना महत्वपूर्ण फीडबैक जरूर दें।

2 Comments

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button