Loan & Credit Card

Amazon Paylater se loan kaise le 2024 – Amazon Paylater kya hai

Amazon Paylater se loan kaise le 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के जमाने की बात की जाए तो अधिकतर लोग किस्तों पर सामान खरीदना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि इसमें आपको सामान का पूरा पैसा एक साथ नहीं इसकी वजह किस्तों में देना पड़ता है अमेजन के बारे में तो आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही होंगे और कभी ना कभी इस ई-कॉमर्स वेबसाइट से आपने ऑनलाइन शॉपिंग की होगी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जब भी आपको पेमेंट ऑप्शन वाले सेक्शन में जाते हैं तो वहां पर आपको ईएमआई का ऑप्शन मिलता है लेकिन यह माइजियो ऑप्शन के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना अति आवश्यक है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

परंतु ऐसा नहीं है कि आप अमेजन पे लेटर के माध्यम से बिना क्रेडिट कार्ड के अमेजन से किस्तों पर कोई भी सामान खरीद सकते हैं यहां पर आप एक से 2 महीने की किस्त का चुनाव कर सकते हो और अपना मनपसंद का सामान घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके उसका भुगतान डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अमेजन पे लेटर की सहायता से अपना मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं और इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल बिल, एलपीजी गैस की पेमेंट भी कर सकते हैं यह सब काम आप अमेजॉन पर लेट के द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आज हम आपको अमेजन पे लेटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे कि अमेजन पे लेटर क्या है अमेजन पे लेटर में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Amazon Paylater se loan kaise le 2023

अमेज़न पे लेटर क्या है?

अमेज़न पे लेटर एक ऐसी फाइनेंसियल सर्विस है जिसके माध्यम से आप अमेजॉन पर बिना किसी क्रेडिट कार्ड की उधार ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं यह पूरी तरह से एक डिजिटल प्रोसेस होती है अमेजॉन पी लेटर सर्विस के द्वारा आप किसी भी सामान को 3 से 12 माह की किस्त पर खरीद सकते हैं और अपनी किस्त का भुगतान आने वाले महीनों में ऑनलाइन डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड अवेलेबल नहीं होता है तो ऐसी कंडीशन में आप अमेजन पे लेटर की सर्विस के द्वारा बहुत ही आसानी से अमेजन के माध्यम से उधार शॉपिंग कर सकते हैं और यह सर्विस हजारों यूजर के लिए उपलब्ध है यदि आपको अमेजन पर अमेज़न पर लेकर का ऑप्शन नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आप इस के योग्य नहीं है लेकिन यदि आप अमेज़न पर शॉपिंग करते रहते हैं तो जल्द ही आपको अमेजन पे लेटर पर यह ऑप्शन मिल जाएगा।

अमेजॉन पे लेटर के लिए Eligibility Criteria :

• आपका amazon.in पर एक अकाउंट होना जरूरी है।

• आपके पास एक वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए।

• बैंक अकाउंट का होना अति आवश्यक है जोकि अमेजन के द्वारा सिलेक्ट किए गए बैंक में से होना चाहिए।

• कोई एक वैलिड ऐड्रेस प्रूफ जिसमें जरूरी है वोटर आईडी आधार Utility Bill, Passport शामिल हैं DL इत्यादि 

• आपकी लगभग आयु 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

• आगे की क्रेडिट एलिजिबिलिटी आपके अमेजॉन और क्रेडिट Bureau History के ऊपर डिपेंड करती है उसके पश्चात लीडिंग पार्टनर द्वारा आपकी अमेज़न पे लेटर लिमिट निर्धारित की जाएगी।

अमेजॉन पे लेटर में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

1) अमेजॉन पे लेटर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन पर एक अकाउंट बनाना होगा उसके पश्चात अमेजन पे में रजिस्टर करना पड़ता है इसमें आप अपनी सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को वॉलेट या यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा कंप्लीट कर सकते हैं।

2) यदि आप इसके लिए योग्य होते हैं और जब आप अमेजन पे ऑप्शन में जाएंगे तो वहां पर आपको अमेज़न पे लेटर का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको केवल मोबाइल के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी वजह से नीचे दी गई है।

3) अब आपको अमेजन पे लेटर पर क्लिक करना है और अपना पैन कार्ड का नंबर आधार कार्ड का नंबर डालना है उसके बाद OTP Based KYC Verification को सेलेक्ट करें।

4) या Schedule Doorstep Visit ऑप्शन पर जाना है (जो अभी Coming soon हैं) उसके बाद अमेजन पे लेटर लिमिट दिखाएगा।

5) यदि आपको एग्रीमेंट की टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करली है बाद में सेट अप ऑटो रीपेमेंट ऑप्शन में जाकर वन टाइम पासवर्ड सेट करना है।

6) जिसको आप नेट बैंकिंग के डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं अब आप बिना किसी समस्या का भुगतान किए हुए अमेजॉन पे लेटर के द्वारा फ्री नेक्स्ट मंथ या ईएमआई ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है और उधार में सामान खरीद सकते हैं।

Amazon Paylater se loan kaise le 2023 Amazon Paylater kya hai

अमेज़न पे लेटर के लाभ :

• अमेजॉन पे पर बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

• या डिजिटल प्रोसेस होती है इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

• आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा अपने मोबाइल नंबर से आवेदन कर सकते हैं।

• यहां पर आपको आधार ईकेवाईसी पर ₹60000 तक का लोन मिल जाता है।

• इसमें आपको कोई भी एनुअल फीस नहीं देनी पड़ती है।

• यदि अपने पे नेक्स्ट मंथ का ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो कोई भी इंटरेस्ट रेट नहीं लगती है।

• आपको यहां तीन से 12 मंथ के लिए ईएमआई का ऑप्शन मिलता है 

• अमेजॉन पे लेटर सभी कस्टमर के लिए अवेलेबल नहीं है।

• सामान खरीदने के लिए आपके पास Sufficient लिमिट होनी जरूरी है।

• इसके माध्यम से आप ज्वेलरी, अमेजॉन पे गिफ्ट कार्ड अमेजॉन पे बैलेंस नहीं गोल्ड एंड सिल्वर खरीद सकते हैं।

• आउट ऑफ कंट्री के प्रोडक्ट को आप पे लेटर के द्वारा नहीं खरीद पाओगे।

• यहां पर आप अपनी ईएमआई की पेमेंट क्रेडिट कार्ड या अमेजॉन पे बैलेंस नहीं कर सकते हैं।

• Amazon Pay Later Customer Service

अमेज़न pay later से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप https://www.amazon.in/ customer service पर संपर्क कर सकते हैं।

IDFC FIRST Bank customer service – Call at 1800 419 4332

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की है अमेजॉन पे लेटर क्या है? अमेजॉन पे लेटर में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 2023? यदि आपने इसको पढ़ने के लिए अपना कीमती समय दिया है तो आपका तहे दिल से धन्यवाद इसी प्रकार और बेहतरीन जानकारी एवं ज्ञानवर्धक लेख पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर साझा करें ताकि अन्य लोगों को भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

अमेजॉन पे लेटर क्या है? अमेजॉन पे लेटर में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 2023 पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प अवश्य करेंगे आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद।

Also Read : Best Loan App 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया करके आपका ऐड ब्लॉकर बंद करें और हमारे Website को Visit करें ☺️ Kindly Disable Your Ad Blocker & Visit Our Website ☺️