WhatsApp

व्हाट्सएप प्रोफाइल (DP) अगर कोई लड़की (Girl) देख रही है तो कैसे पता करें ?(WHATSAPP PROFILE TRACKER)

WHATSAPP PROFILE TRACKER 2023

दोस्तों आपका स्वागत है E-Tech Knowledge पर, दोस्तों 2023 का समय चल रहा है और आज हर एक इंसान व्हाट्सएप Use कर रहा है पूरे दिन में आप कम से कम 2 से 3 बार आप अपना व्हाट्सएप Open कर ही रहे यह तो मैंने बहुत कम बोला है लेकिन Use कर रहे हैं तो आज मैं आपको उस से Related बहुत ही बढ़िया Application Whats app Tracker के बारे में बताने वाला हूं.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

अगर आप भी व्हाट्सएप Use करते हैं और और व्हाट्सएप की प्रोफाइल (DP)  अगर वह आप Change करते रहते हैं और देखना चाहते हैं कि कौन सी लड़की आपकी व्हाट्सएप Profile देखती है तो ऐसी ही Usefull एक एप्लीकेशन लेकर आया हूं.

दोस्तों यह जो एप्लीकेशन है यह व्हाट्सएप की एप्लीकेशन नहीं है इसके लिए आपको Third Party एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी प्ले स्टोर से ,जिससे कोई भी लड़की आपकी डीपी देखती है या फिर प्रोफाइल देखती है तो आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं

एप्लीकेशन यूज करने के लिए आपको कुछ फोन के Permission देनी होती है उसको ALLOW करना पड़ता  है और नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप पूरी Detail में बताया है कि कैसे आपको यह एप्लीकेशन Install करनी और कैसे Use करनी है

Benefits of Whats Tracker :-(इससे क्या लाभ होगा ?)

दोस्तों इससे Benefit यह होगा कि अगर कोई लड़की है जो आपको पसंद करती है और वह आपको बता नहीं पा रही और आपकी जो प्रोफाइल बार-बार Visit कर रही है तो आपको यह बहुत ही आसानी से समझ आ जाएगा कि वह आपको पसंद करती है

Disadvantage of Whats Tracker :-(इससे नुकसान क्या होगा ?)

दोस्तों बेनिफिट तो आपने देख लिया कितना अच्छा है ,लेकिन इसका नुकसान भी बहुत ज्यादा है क्योंकि दोस्तों यह कोई व्हाट्सएप का कोई Feature नहीं है यह एक Third Party एप्लीकेशन है जो किसी थर्ड पार्टी इंसान (Person) ने यह एप्लीकेशन बनाइए है 

जिससे होता यह है कि आपने जब इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तब आपके फोन के अंदर अलग-अलग Permission मांगी जाती है आपके फोन  मैं Whats app से Related जैसे आपके फोन का Storage होगा, लोकेशन ,Contact रिलेटेड बहुत सारी चीज कि आप से परमिशन मांगी जाती है आप इस Permission को Allow करेंगे तभी इस एप्लीकेशन को आप यूज कर सकते है,  नहीं तो इसको यूज़ नहीं कर सकते 

लेकिन दोस्तों होता यह है कि अगर आप इस एप्लीकेशन में यह सब चीज को अगर आप परमिशन दे देते हैं तो जिसने भी(Third party) यह एप्लीकेशन बनाई है  वह अगर कोई बुरा इंसान हुआ तो आपका जो डाटा (Data) है वह सब डाटा आपका चोरी कर सकता है 

 तो आप को बहुत ध्यान से यह एप्लीकेशन Use करने की जरूरत है ,जब जरूरत हो तभी आप इसको इंस्टॉल करके देख कर या फिर बाद में Uninstall मार दीजिए क्योंकि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है व्हाट्सएप का इससे कोई लेना-देना नहीं है यह बिल्कुल थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है.

WhatsApp Message Dekhe Bina OTP

अगर दोस्तों फिर भी अगर आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तो मैंने नीचे Detail में पूरा बताया है कि कैसे करना है Whats app Tracker install 

HOW TO INSTALL ?

1. सबसे पहले दोस्तों प्ले स्टोर पर जाकर WHATS TRACKER सर्च करना है और डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है

व्हाट्सएप प्रोफाइल (DP) अगर कोई लड़की (Girl) देख रही है तो कैसे पता करें ?(WHATSAPP PROFILE TRACKER)

2. उसके बाद दोस्तों Agree and Continue पर क्लिक करना है

3. यहां पर आपको आपका नाम डालना है और कौन सी Country है आपको आप का Gender क्या है और ,आपका मोबाइल नंबर डालना है जिस मोबाइल नंबर से आपका जो व्हाट्सएप अभी आप यूज कर रहे हो वह वाला नंबर डालना है और Singh in करना है

4. दोस्तो आप VISITORS जो आपको Option दिख रहा है ऊपर की साइड वहां पर आप Click करके देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल कितने लोगों ने  देखी है

दोस्तों एक बात मैं आपको बता देता हूं आपकी  जो प्रोफाइल है 24 Houre के अंदर अगर आपकी Profile किसी ने भी देखी है तो आपको Only 24 घंटे के अंदर का ही Data आपको Show होगा अगर 24 Houre के बाद किसी ने भी आपकी Profile देखी है तो आपको उसका डाटा आपको दिखाई नहीं देगा Only  24 Houre  के अंदर का ही डाटा आपको दिखाई देने वाला है 

दोस्तों मैंने यह जो आर्टिकल लिखा है इसको अगर आप कुछ समय के बाद आप इसको पढ़ रहे होंगे तो इस जो एप्लीकेशन के बारे में मैंने बताया है Whats Tracker एप्लीकेशन अगर Update हो चुका होगा तो इसमें जो मैंने बताया उसमें थोड़ी सी Minor changes हुई होगी जिससे आपको जो मैंने बताया इसमें थोड़ा थोड़ा अलग देखने को मिलेगा तो उससे आपको Tension लेने की जरूरत नहीं है आप मुझे Comment करिए मैं आपको Replay जरूर करूंगा 

इस तरह दोस्तों आप पता कर सकते हैं कि कौन सी लड़की ने आपकी प्रोफाइल देखी और कितनी बार देखी है कि आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद

अगर आपको अभी भी कोई CONFUSION है कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बेझिझक आप मुझे Comment कर सकते हैं मैं आपको उसका 100% SOLUTION दूंगा , उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मेरा Article पसंद आया होगा

WhatsApp Message Kaise Dekhe

FAQ’s : (सवाल – जवाब)

Q1: मेरा व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर 2022 मैं किसने देखा है यह कैसे पता चलेगा ?

Ans. दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप 2022 में आपकी प्रोफाइल किस किसने देखी यह डाटा कोई नहीं बता सकता है Fiends, Whats app Track एप्लीकेशन है इसके अंदर Only आप 24 Houre के अंदर का ही डाटा Check कर सकते हैं कि 24 घंटे के अंदर आपकी प्रोफाइल किसने देखी है उससे ज्यादा का कोई नहीं बता सकता है

Q2: कैसे पता चलेगा कि किसी ने मेरे व्हाट्सएप प्रोफाइल को कितनी बार देखा है ?

Ans. इसके लिए दोस्तों आपको प्ले स्टोर से Whatsapp Track नाम की एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करनी है उसको इंस्टॉल करने के बाद आपके फोन के अंदर उसमें Check कर सकते हैं आपके  प्रोफाइल कितनी बार देखी किसने देखी.

Q3: प्रोफाइल का मतलब क्या होता है ?

Ans. Simply  भाषा में प्रोफाइल का मतलब समझे दोस्तों तो Profile मतलब आपने कोई फोटो रखी जो आप चाहते हैं कि आपकी यह वाली फोटो कोई भी देख सकता है तो उसको प्रोफाइल बोलते हैं उसको हिंदी में ( बाय रूपरेखा )बोलते हैं इसको एक और तरीके से अभी डीपी(DP) भी बोलते हैं.

Q4: मैं कैसे जान सकता हूं कि मेरी प्रोफाइल किसने देखी ? 

Ans. प्ले स्टोर से Whats Tracker एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसको Open करके Visitor के अंदर आप देख सकते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल देखी है 24 घंटे के अंदर उसके बाद का DATA आप Check नहीं कर सकते.

Q5: प्रोफाइल ट्रैकर क्या है?

Ans. प्रोफाइल ट्रैकर दोस्तों इसका मतलब यह कि Whats Tracker नाम की एक एप्लीकेशन है जिससे आप आपके फोन के अंदर जो आप व्हाट्सएप Use करते हैं उसके 24 Hours के अंदर आपकी जो प्रोफाइल है उसको कितने लोगों ने देखी है उसको कितनी बार देखी है  इस एप्लीकेशन की मदद से आप देख सकते हैं कि आपके प्रोफाइल कौन-कौन देख रहा है.

Download

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button