Whatsapp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare (Working 2023)
Whatsapp पर दोस्त ने किया Block खुद को Unblock कैसे करे ?
अगर आपको whatsapp से किसी ने block कर दिया है तो whatsapp में खुद को unblock कैसे करे आज हम आपको इसी बिषय के बारे में बताने जा रहे है. वाट्सऐप फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क साईट है जिसे अब आप अपने मोबाइल के अलावा अपने लैपटॉप में चला सकते है हालाकि ये सुविधा पहले नहीं थी लेकिन हालही में लैपटॉप यूजर्स के लिए भी वाट्सऐप साईट बना दी है लेकिन मोबाइल में लैपटॉप की तुलना में कही ज्यादा वाट्सऐप चलाया जाता है.
Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें :
अगर कोई व्यक्ति आपको अचानक से whatsapp पर ब्लॉक कर दे तो आप कैसे पता करोगे की हमारा नंबर को block कर दिया गया है। ब्लॉक नंबर को पहचाने का तरीका आपको नीचे points दिए गए है। अगर आपका ponits नीचे दिए गए points से मैच कर रहा है, तो आपका नंबर Block हो चुका है।
1. नंबर Block होने के बाद Profile, Status और Last Seen दिखना बंद हो जाएगा।
2. जब आप उनको Massage करेंगे तब single tick लग के रह जाएगा। जिससे पता लगता है, की आपका Massage वो नही पढ़ रहा ।
अगर आपको भी ऊपर दिए गए points मिल रहे है, तो आपका नंबर permanently block हो गया है। अब आप खुद का number unblock करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।