Apps

Live Cricket Match कैसे देखें 2022 में | Live Cricket कैसे देखे Online FREE App Download : E-Tech Knowledge

India मे सबसे ज्यादा जो कोई खेल लोकप्रिय है तो ये Cricket Match है, जब भी कोई क्रिकेट Match होता है। तो Cricket Lover अपने सारे जरूरी काम को छोड़ कर Cricket देखने के लिए बैठ जाते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है। कि Live Cricket Match देख नहीं सकते हैं। ओर Cricket match को गवा देते हैं। लेकिन Technology के चलते हुवे अब आप Mobile से भी Online Live Cricket Match देख सकते हैं Free मे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Table of Contents

 

Mobile से ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच आप बिल्कुल फ्री मे देख सकते हैं। चाहे वो Test Cricket हो, international cricket match हैं या International T20, या IPL ( Indian Premium League ) हो, Internet पर ऐसी बहुत सी website ओर Application है। जो आप को ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच दिखाता है। बस आप के पास Internet होना चाहिए। इस के बाद आप Online Live Cricket Match देख सकते हैं।

 

 

Live Cricket Match कैसे देखें 2022 में
 

 

सबसे पहले हम आपको उन apps के बारे में बताने वाले है। जिनकी मदत से आप किसी भी cricket match को देख सकते है। चाहे वो match इंडिया का हो या फिर बहार किसी दूसरे देश का इन app की help से आप हर cricket match को देख सकते है।

App Download : Click Here

 

Also Read : Free Movies App 2022

Hotstar

यह काफी popular app है । इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस app को 100 मिलियन लोगो द्वारा download किया जा चुका है। Disney+ Hotstar से आप live cricket match देख सकते है। और साथ ही आप हर तरह के tv channel भी देख सकते है।

Live cricket match देखने के लिए आप सबसे पहले इसे अपने smartphone में install कर ले और उसके बाद आपको sport पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको वो TV channel देखने को मिलेंगे जिन पर live cricket match आता है। अब आप यह से आसानी से cricket match देख सकते है।

JioTv

आज हर कोई Jio सिम का इस्तेमाल करता है क्योंकि यह हमें सस्ता और तेजी से चलने वाला Internet देता है इसलिए अगर आप Jio के कस्टमर है तो आप Jio Tv से भी Live Cricket Match बहुत ही आसानी से देख़ सकते है।

Live net Tv

इस app की help से भी आप cricket match देख सकते है। इसे भी इस्तेमाल करना बहुत आसान है। simply आपको सबसे पहले इसे play store से install करना है और उसके बाद आपको कई categories देखने को मिलेगी आपको अगर Live cricket match देखना है तो sport पर जाए और अपने channel को ढूंढे जिस पर cricket match आता है और उसे क्लिक करे आपका cricket match चलने लगेगा।

PIKASHOW APK में Star Sport के Channel Free में कैसे देखें :

 

दोस्तों अगर आपको लाइव मैच की तरह ही दूसरे मैचों का भी आनंद लेना है, और आपको Star Sport के Channel देखने का तो मैंने बता दिया है, कि आपको Star Sport Application या Apk कहा से मिलेगा,

 

अगर आपको Sports के Channel को भी देखना चाहते हैं तो आप को मैं एक Apk/Application बता रहा हूं, जिसका नाम Pikashow है, जिसे आप Download कर Sports के सभी Star Sport Channel को Free में देख सकते हैं, जैसे सभी Channel free में देखने के लिए मिल जाएंगे। जिसमें और दूसरे Matches भी आते रहते हैं  इसको Dowbload और Install करके Star Sport के सभी Channel Free में देख सकते हैं।

 

 

जिओ फ़ोन में Live Cricket Match कैसे देखे ?

 

यदि आपके पास एक जिओ फ़ोन है और आप अपने जिओ फ़ोन में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो बिलकुल देख सकते है, इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में Hotstar को डाउनलोड करना है Jio Store में जाके और आप Hotstar में फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो। या फिर आप अपने जिओ फ़ोन में कोई Google.com को सर्च करे और गूगल में जाके सर्च करे Live Cricket Match Today बस आपको लाइव क्रिकेट मैच के स्कोर देखने को मिलेगा।

Download

 

Asia Cup लाइव कैसे देखे ?

 

यदि आपको लाइव एशिया कप क्रिकेट मैच देखना है तो बिलकुल देख सकते है, लाइव एशिया कप देखने के लिए आपको अपने फ़ोन में Hotstar App को इनस्टॉल करना है और लाइव aisa cup देखना है। यदि टीवी पर देखना है तो आप Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi या फिर Star Sports 1 Hindi HD पर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button