WhatsApp

GF Ki WhatsApp Online/Offline Tracking app (whatsapp last seen tracker) 2023

GF का WhatsApp Track कैसे करें? : हेलो दोस्तों कैसे हो हमारी पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। आज का जमाना पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बदल चुका है और लोगों को नई नई जानकारी दे रहा है। आज ऐसे बहुत सारे काम है जो आप घर बैठे ही कर सकते है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

रोजाना नई-नई टेक्निकल ट्रिक गूगल पर डाली जाती है जो कि लोगों की सहायता के लिए होती है। अगर आप उनका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो वह जरूर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आपने देखा होगा तो आज के जमाने में बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहे हैं। और उनमें से सबसे अधिक फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर और WhatsApp का नाम लिस्ट में आता है।

लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको केवल WhatsApp के बारे में बहुत ही इंपॉर्टेंट जानकारी देने वाले हैं। WhatsApp का इस्तेमाल आप लोगों से बात करने के लिए वीडियो शेयर वीडियो कॉल डॉक्यूमेंट भेजने इत्यादि। कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप आप इसके द्वारा पेमेंट भी कर सकते हैं। बस आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है।

यदि आपकी कोई Girlfriend है और आप उससे बात करते हैं लेकिन उससे आपका झगड़ा हो गया है या फिर आप को यह सच है। कि आपकी Girlfriend कहीं दूसरे व्यक्ति से बात तो नहीं कर रही है। तो ऐसे में आप अपनी Girlfriend के WhatsApp को Track कर सकते हैं और पता कर सकते हैं।

इसीलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके द्वारा आप अपनी Girlfriend के WhatsApp को Track कर सकते हैं। जिससे आपका पार्टनर ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन देखे बिना बिना ऑनलाइन आए। किसी का भी WhatsApp Track कर सकते हैं।

Girlfriend का online/offline WhatsApp Track कैसे करें?

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारी Girlfriend हमें WhatsApp से ब्लॉक कर देती है। और हमें इसे कुछ भी पता नहीं चल पाता है कि वह कितनी देर ऑनलाइन रही है या उसने कितनी देर WhatsApp का इस्तेमाल किया है कुछ भी हो सकता है। लेकिन आप उसके बारे में कुछ भी जानकारी हासिल नहीं कर सकते हो। इसीलिए आप उसके बारे में जानना चाहते होंगे तो आप उसके WhatsApp को Hack कर सकते हैं।

इसीलिए आज मैं आपको बता देना चाहती हूं ऐसी कंडीशन में आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। इतना ही नहीं जब आपकी Girlfriend ऑनलाइन आएगी तो आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाएगा। जैसी आप बड़ी आसानी से Girlfriend का WhatsApp Track कर सकते हैं ऐसे में पता चलेगा कि आपका पार्टनर किस व्यक्ति से बात कर रहा है।

Important Links :

  • किसी भी Number की Call Detail कैसे निकाले : Click Here
  • Gf Ka Whatsapp Message Kaise Padhe : Click Here
  • WhatsApp Call Recorder App : Click Here

GF Ka Whatsapp Track Kaise Kare ?

अब दोस्तों इश्क मोहब्बत में एक दूसरे पर शक करना तो जाहिर सी बात है। यदि आपको भी यह शक है या फिर आप चेक करना चाहती है कि आपकी Girlfriend आपसे चैट ना करके इतनी देर तक ऑनलाइन रहती है। तो आप बड़ी आसानी के साथ चेक कर सकते हैं मैं आप को बता देना चाहती हूं कि अधिकतर लोग अपनी Girlfriend का WhatsApp को Track करने के लिए अपना WhatsApp ओपन करके चेक करते हैं। कि आपकी Girlfriend ऑनलाइन तो नहीं है यदि आप भी ऐसा करते है तो आज के बाद आपको बार-बार अपना WhatsApp ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Hack क्या होता है?

दोस्तों यदि आप इसके बारे में पहली बार सुन रहे है कि WhatsApp क्या होता है? तो यह बहुत ही सिंपल सी बात है। क्योंकि आज के जमाने में Hackिंग बहुत ज्यादा हो रही है। हम अक्सर इंटरनेट पर सुनते रहते हैं कि किसी की इंस्टाग्राम आईडी तो किसी की फेसबुक आईडी तो किसी का मोबाइल ही Hack कर लिया जाता है

तो ऐसे में WhatsApp भी Track किया जा सकता है लेकिन हमारे पास इतना दिमाग नहीं होता है। कि आसानी से हम किसी का WhatsApp Hack कर लें

इस काम को हम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सही गाइडेंस होना चाहिए तभी हम WhatsApp को Track कर सकते हैं

WhatsApp Track करने से हम यह बता कर सकते है कि जिस व्यक्ति का हमने WhatsApp पर किया है। वह किस किस व्यक्ति से बात करता है और कितने बजे तक ऑनलाइन रहता है। सब कुछ जानकारी पता कर सकते हैं और हम किसी भी व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं। इससे उस सामने वाले व्यक्ति को भी पता नहीं चलेगा।

Girlfriend का WhatsApp Hack कैसे करें ?

हाफ Girlfriend का WhatsApp Track करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। और उस ऐप का नाम है WOnline – Whatsapp Online Tracking.

वैसे इसके अलावा भी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो WhatsApp मॉनिटरिंग करने का काम करते हैं। जैसे ऑनलाइन हो मॉनिटर तो चली स्टेप बाई स्टेप जान लेते हैं कि gf का WhatsApp Hack कैसे करें?

1) सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से WOnline – Whatsapp Online Tracking एप डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद में ओपन करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

2) फिर आप को स्टार्ट नाऊ पर क्लिक करना है स्टार्ट ट्रायल पर क्लिक करके अपनी Girlfriend का नाम और WhatsApp नंबर डालना है।

3) बस इतना कर दी ही आपका काम हो गया अब आप देखेंगे कि जब आपकी Girlfriend ऑनलाइन आएगी। तो उसके नाम और नंबर के नीचे उसकी डिटेल चेक कर सकते हैं। कि आपकी Girlfriend कितनी देर तक ऑनलाइन आई है।

यदि आपका मोबाइल डाटा ऑन रहेगा तो जब आपकी Girlfriend ऑनलाइन आएगी। उसको नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं। कि यह एप्लीकेशन एक बार में केवल एक कांटेक्ट की जानकारी दे सकता है। इससे आप फ्री में मात्र 24 या 48 घंटे तक ही Track कर सकते हैं फिर आपको इसका प्रीमियम खरीदना पड़ेगा।

Download

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों ऐसी स्थिति में आप अपनी Girlfriend की मैसेज पढ़ सकती है। और लास्ट सीन चेक कर सकते हैं वह भी उसको बिना पता चले आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपनी Girlfriend पर कड़ी नजर रख सकते हैं। उम्मीद करती है वह आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी Girlfriend का WhatsApp Track कैसे करें? अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button