Online Earning

Dream11 जीतें और First Rank प्राप्त करें 1 करोड़ जीतें : Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye

Dream11 पर टीम कैसे बनाएं ?

Dream11 Par Team Kaise Banaye : Dream11 पर टीम बनाने के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको एक सर्वश्रेष्ठ टीम का निर्माण करना है, क्योंकि कई बार लोग Dream11 पर एंट्री फीस भरकर प्रतियोगिता में शामिल तो हो जाते हैं। परंतु उनके प्लेयर अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं। इसी वजह से या तो वह प्रतियोगिता में हार जाते हैं और अपने पैसे गवा बैठते हैं या फिर बहुत ही कम पैसे जीतने में कामयाब होते हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Table of Contents

जहां तक हमें पता है कि हर व्यक्ति Dream11 से लखपति बनना चाहता है। लखपति से लेकर के करोड़पति बनने के लिए आपको बेस्ट Dream11 टीम क्रिएट करनी पड़ेगी, तभी आप यहां से भारी अमाउंट जीतने में कामयाब हो सकेंगे। बिना अच्छी टीम बनाए हुए आप या तो कुछ भी नहीं जीतेंगे या फिर मामूली रकम जीतेंगे।

बहुत सारे लोगो का माना है कि ड्रीम11 में जीतने के लिए हमारी क़िस्मत का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है लेक़िन यह पूरी तरह से सही नही है क्योंकि यह एक क्रिकेट गेम है जिसमे जीतने के लिए आपकों सही जानकारी और ज्ञान का होना आवश्यक है

क्योंकि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी खेलतें है और दोनों टीमो को मिलाकर 22 हो जाते है अब अगर आप Dream11 खेलते है तो आपकों दोनों टीम में उन्ह सभी 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना पड़ता है जो 22 खिलाड़ियों में सबसे सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है।

और साथ ही टीम का कैप्टेन और वाईस कैप्टेन का चुनाव भी बिलकुल सही करना पड़ता है इसलिए Dream11 में जीतने के लिए सबसे ज़रूरी है आपकों क्रिकेट का ज्ञान हो तभी आप यह अनुमान लगाने में सफ़लता प्राप्त कर सकते है कि कौन सा खिलाड़ी सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।

अब चिन्ता करने के बात नही है अगर आपकों क्रिकेट का पूरी तरह से ज्ञान नही है या फ़िर आपके पास इतना समय नही होता की आप Dream11 में होने वाले सभी मैच की अच्छी तरह से रिसर्च कर सकें।

क्योंकि आज हम आपकों ऐसे तरीकों के बारे में भी बताने वाले है जहाँ से आप कुछ ही समय में Dream11 में खेले जाने वाले मैच का पूरा अध्यन कर सकते है।

Step 1
पहले बैटिंग करने वाली टीम कितने रन बना सकती है और कितने विकेट गवा सकती है इस बात का अनुमान लगाये।

Step 2
दूसरी टीम कितने रन बना सकती है और कितने आउट होगें इस बात का अनुमान लगाये जैसे

– क्या फर्स्ट ऑडर रन बनाएंगे
– फर्स्ट ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
– क्या सेकंड ऑडर रन बनाएंगे
– सेकंड ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
– क्या ऑल राउंडर ऑडर की बैटिंग आयेगी और रन बनाएंगे
– क्या ऑल राउंडर ऑडर को बॉलिंग मिलेगी और विकेट लेगें।

Step- 3
अगर विकेट ज्यादा हो सकती है तो Blowers पर ध्यान दे

Step- 4
अगर विकेट कम हो सकती है तो Batsmsn पर ध्यान दे।

Step- 5
अगर रन ज्यादा बनेंगे तो कैप्टेन बैट्समेन को बनायें और अगर विकेट ज्यादा गिरेगी तो कैप्टेन बॉलर को बना सकते है।

तो दोस्तों Dream11 टीम बनाने से पहले आपकों अपने क्रिकेट ज्ञान के हिसाब से ही अनुमान लगाना पड़ता है क्योंकि जैसा की हमने आपको बताया है कि Dream11 एक Probability based Game है क्या पता आपकी बनाई गई कौंन सी Probability सही साबित हो।

इसलिए आप जब भी Dream11 टीम बनाये तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अनुमान लगाये और दिमाख के साथ दिल से काम करें और साथ ही किसी भी खिलाडी को नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि अगर आपकों 1 पॉइंट भी कम मिलता है तो आप हजारों टीमो से पीछे रह सकते है।

Dream11 जीतें और First Rank प्राप्त करें 1 करोड़ जीतें

Dream11 में नंबर वन रैंक हासिल करने के लिए आपको खेल, खिलाड़ियों और उनके फॉर्म को समझ चाहिए जिसके लिए आने वाले मैचों की रिसर्च करना, टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करना और खिलाड़ी के आँकड़ों पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है इसके अतिरिक्त आपको पिच की स्थिति, मौसम और अन्य कारकों पर विचार करना चाहिए जो Dream11 के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है की कप्तान और उप-कप्तान सहित अपनी टीम का चयन करने में रणनीतिक विकल्प बनाएं क्योंकि वे आपके स्कोर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।

ड्रीम11 में एक करोड़ जीतने के लिए सही रणनीति, मैच की अच्छी जानकारी और थोड़े से भाग्य की आवश्यकता होती है तथा मैच के आंकड़ों, खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, पिच की स्थिति और अन्य कारकों का अध्ययन करें और उन मैचों का में खेले जिनके बारे में आपको अधिक जानकारी है और फिर मेगा-प्रतियोगिता में भाग लें।

Best team for small league in Dream11

अगर आप dream11 में स्मॉल लीग खेलते हैं और Small league में आपको ज्यादा जोखिम लेने की आवश्यकता नहीं है तो Small league team banane ka best tarika यह है मात्र उन्हीं खिलाड़ियों का चयन अपनी ड्रीम टीम में करें जिनका औसत हमेशा अच्छा रहता है वह खिलाड़ी जो 10 मैचों में से 8 मैचों में रन बनाते हैं जिन्होंने पिछले मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो और सबसे बड़ी बात आपको सभी प्रतियोगिता जीतने की आवश्यकता नहीं है अगर आप पूरे महीने में 50 स्मॉल लीग contests (प्रतियोगिताएं) खेलते हैं और उनमें से मात्र 30 या 35 प्रतियोगिता भी जीत जाते हैं तो आप फेंटेसी गेम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं small league में आपको केवल 3 या 4 प्रतिद्वंद्वी (competitor) को हराना होता है इसलिए आप को अत्यधिक जोखिम लेने की जरूरत नहीं है।

लालच ना करें क्योंकि ग्रैंड लीग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होती है इसलिए वहां पर जीतने के चांस बहुत कम होते हैं इसलिए mega contest के साथ-साथ small league खेलने का प्रयास करें।

Also Read : 2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button