Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Aadhar card se loan kaise le : आधार कार्ड से 1000 से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए आपको Aadhar Card Loan Online Apply करना होगा। Online Apply करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे। और अपने Personal Loan , Home Loan, Property Loan, आदि के लिये आवेदन कर सकते है।
Aadhar Card Se Loan Apply Kaise Karen
- सबरे पहले आपको दिये गये लिंक से Official Website पर चले जाना होगा।
- फिर आपको I Want To Apply के Select Any Option मिलेगा आपको यहां पर क्लिक करना है। जहा से आप कोनसा लोन लेना चाहते है उस को Select करे। इसके बाद आप Apply For Loan वाले पेज पर चले जायेंगे।
- आपको अपना नाम डालना है नाम वही डाले जो आधार कार्ड में हो।
- अपना चालु Email ID डाले, जिसमे आपको OTP भेजा जा सके।
- अपना Active मोबाइल नम्बर डाले जिससे आपको सुचित किया जा सके।
- लैंडलाइन नम्बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
- अपना जन्म तिथि डाले जो दस्तावेज में हो।
- अपना पिन कोड दर्ज करे।
- फिर अपना राज्य चुनना है।
- अपने आधार की निकटतम शाखा यानि अपना जिला चुनना है।
- अपना आय का प्रमाण पत्र देना है।
- फिर लोन लेने का उददेश्य चुने जो भी लागू हो आप अपने हिसाब से चुने यानि जिस लोन के लिए आप आवेदन कर रहे हो।
- अब लोन की राशि (Loan Amount) चुनना है कि आप कितना लोन चाहते हो।
- अब लॉस्ट में दिये गये टिक बॉक्स पर आपको टिक करना है और सब्मिट पर क्लिक करना है।
लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ?
दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले एक एप्लीकेशन को डाऊनलोड करना है जिसका लिंक पोस्ट के निचे मिल जायगा। लिंक को क्लिक कर के डाउन लोड करना है उसके बाद ओपन करना है।
इस APP का नाम BRANCH PERSONAL LOAN APP PLAY STOR में मिल जायेगा जो इस तरह का होगा
उसके बाद Apply Now पर क्लिक करना है उसके बाद इस तरह का खुलेगा
उसके बाद आधार कार्ड चुने, फिर Continue पर क्लिक करे
उसके बाद अपना आधार कार्ड का आगे और पीछे का फोटो अपलोड करें, फिर SUBMIT पर क्लिक करे उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा,
उसके बाद अपना पता पूरा डाले, पहले अपना नाम, फिर जन्म तिथि, उसके बाद पैन कार्ड के नंबर, फिर अपने गाँव का नाम ,पिन नंबर ,उसके बाद Continue पर क्लिक करे उसके बाद ऐसे पेज खुलेगा
उसके बाद बैंक का नाम चुने, और एकाउंट नंबर डाले, फिर Submit पर क्लिक करे,
उसके बाद इस तरह का ऑप्शन मिल जायेगा अब अप्प कितना लोन लेना चाहते है उसे चुने , उसके बाद आपके CONTINUE पर क्लिक करे click Hereफिर जो लोन का पैसा आपके खाते में चला जाएगा।
आधार कार्ड पर लोन लेने के प्रकार :
आधार कार्ड से लोन लेने के कई सारे प्रकार हैं लोन दिए जा सकते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।
- Home Loan For Salaried Employees
- Home Loan For Self Employed
- Loan For Plot Purchase Or/And Construction
- Home Improvement Loan
- Home Extension Loan
- Loan Against Residential/Commercial Property
- Balance Transfer And Top Up
- Loan For Purchase/Construction Of Non-Residential Property
Loan Apply : Click Here
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता :
• आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदक केवल भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
• आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
• आपको अपनी वार्षिक हवाई की जानकारी देनी है।
• अपनी बैंक को की डिटेल सबमिट करनी है।
• आपने पहले किसी अन्य बैंक से लोन या किसी प्राइवेट कंपनी से लोन तो नहीं लिया होना चाहिए।
• सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए आपके पास इंटरनेट से संबंधित स्मार्टफोन होना चाहिए।
• आधार कार्ड से लोन लेने वाला व्यक्ति को लोन पूरा से चुकाने में सक्षम होना चाहिए।